उत्तराखंडबड़ी खबरहोम

विद्युत लाइनों को भूमिगत करने के बाद ही प्रारम्भ हो नींबूवाला सड़क के चौड़ीकरण का कार्य: गणेश जोशी

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने लोक निर्माण विभाग और यूपीसीएल के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गढ़ी कैंट के नींबूवाला में सड़क चौड़ीकरण का कार्य विद्युत लाइनों को भूमिगत करने के बाद ही प्रारम्भ किया जाए।
बुधवार को देहरादून के न्यू कैंट रोड़ स्थित शासकीय आवास में बैठक के दौरान काबीना मंत्री गणेश जोशी ने यूपीसीएल के अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया गया नींबूवाला में सड़क चौड़ीकरण के कार्य से पहले यूपीसीएल विद्युत तारों को भूमिगत करने का कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि राजकीय कार्यो को सुनियोजित रुप से करना विभागीय कार्मिकों को अमल मे लानी चाहिए। इसके अतिरिक्त, अनारवाला मालसी मार्ग, विलासपुर काडली की सड़कों एवं किमाड़ी मुख्य मार्ग के निर्माण सम्बन्धी कार्यो की वस्तुस्थिति जानी।
बैठक में लोक निर्माण विभाग के ईई जितेन्द्र त्रिपाठी, यूपीसीएल के ईई एसएस बिष्ट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button