उत्तराखंडदेहरादूनबड़ी खबर

उत्तराखंड में आज भारी बारिश का रेड अलर्ट, तीन जिलों में स्कूलों की छुट्टी के आदेश

उत्तराखंड में बारिश के कारण पहाड़ से लेकर मैदान तक का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रखा है। आज यानी सोमवार को भी लोगों को बारिश से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे है। प्रदेश के अधिकाश जिलों खासकर कुमाऊं मंडल में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर रखा है, जिसको देखते हुए नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर जिले के जिलाधिकारियों ने कक्षा एक से 12वीं तक सभी स्कूलों और आगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टी के निर्देश दिए है। बीते 24 घंटे में हो रही बारिश के कारण प्रदेश में जगह-जगह आपदा जैसे हालात बने हुए है। भारी बारिश के कारण कुछ जगहों पर काफी नुकसान भी हुआ है। जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने बताया संभावित आपदा जोखिमों जैसे भूस्खलन, सड़क अवरोध, जलभराव, एवं नदी-नालों में तेज बहाव को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए जनपद नैनीताल में संचालित सभी शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में दिनांक 4 अगस्त (सोमवार) को एक दिवसीय अवकाश रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार भारी बारिश के दौरान संवेदनशील इलाकों में लैंडस्लाइड और पहाड़ों के चट्टान गिरने की आशंका बनी रहती है। कुछ जगहों पर बिजली भी गिर सकती है। इसीलिए भारी बारिश के दौरान पहाड़ों पर बेवजह सफर कर करें. बहुत जरूर हो, तभी घर से बाहर निकले।

Related Articles

Back to top button