Uttarakhand – धामी कैबिनेट की बैठक में आज इन प्रस्तावों पर लगी मुहर, यहां पढ़े
Uttarakhand
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट बैठक में इन महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर मोहर लगी –
न्यायायिक सेवा नियमावली में संशोधन,
उत्तराखंड उच्चतर नियमावली में भी संशोधन,
मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजनाओं के तहत छूटे हुए गांव को जोड़ा जाएगा,
वर्चुवली रजिस्ट्री करने की व्यवस्था को कैबिनेट ने दी मंजूरी,
चिकित्सा सेवा विभाग के तहत हरिद्वार में मेडिकल कॉलेज के संचालन के लिए पदों को मंजूरी
पिथौरागढ़ में मेडिकल कॉलेज के लिए भी पदों को दी गई मंजूरी,
राजकीय हाई स्कूल और इंटर कॉलेज में छुट्टी या पद रिक्त पद होने पर प्रतिवादन शिक्षकों को रखने को मंजूरी,
200 एलटी और 250 रूपए प्रतिवेदन दिया जाएगा,
प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में हेलीपैड बनाने को लेकर नई नियमावली को मंजूरी
निजी भूमि को लीज पर लेने या भू स्वामी को 50 प्रतिशत सब्सिडी का प्रवाधान,
नंदा देवी कन्या योजना के तहत जो बालिकाएं छूट गयी थी उनको योजना का लाभ देने को मंजूरी
35088 बालिकाओं को मिलेगा लाभ
ड्राइविंग लाइसेंस के ट्रायल के लिए अब चार्ज बैंक में भी दे सकेंगे,
परिवहन विभाग मे ऑनलाइन माध्यम से होते कार्यों के लिए 100 रूपए का यूजर चार्ज लिया जाएगा,
Gb pant गढ़वाल हिमालय पर्यावरण अध्ययन संस्थान को चौरास मे जमीन निशुल्क देने पर फैसला
पर्वतीय इलाकों मे हेली पैड निजी जमीनों मे कैसे बनाए जाए इसको लेकर नीति बनाई गई, लीज पर दें सकते हैं या फिर खुद बना सकते हैं सब्सिडी मिलेगी 50 प्रतिशत
न्यायाधीश सेवा मे हुआ फेरबदल,
उत्तराखंड उच्चतर न्यायायिक सेवा नियमवली मे भी बदलाव
2035 बसावटो मे मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत सड़क बनाई जाएगी । आज योजना शुरू हुई
559 उत्कृष्ट विद्यालय बनाने का फैसला लिया गया 240 करोड़ का होगा व्यय