भारतीय टीम के पूर्व वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान एमएस धोनी का कहना है कि लीडर के तौर पर आपको प्लेयर्स की रिस्पेक्ट करना जरूरी है, जब तक आप उन्हें नहीं समझेंगे, तब तक उनका भरोसा जीतना मुश्किल है।
सिंगल आईडी कंपनी के एक प्रोग्राम में धोनी ने कहा, प्लेयर्स की रिस्पेक्ट आपकी पोजीशन से नहीं, बल्कि एक्शन से आती है। सम्मान पाने की कोशिश न करें बल्कि इसे अर्जित करें, क्योंकि यह बहुत स्वाभाविक है। एक बार आपमें वह निष्ठा आ गई तो टीम का प्रदर्शन भी वैसा ही होगा।
कई बार आप खुद पर विश्वास नहीं करते – धोनी
धोनी ने कहा- मुझे हमेशा लगता था कि लीडर के तौर पर सम्मान अर्जित करना महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह कुर्सी या पद के साथ नहीं आता है। यह आपके एक्शन के साथ आता है। कभी-कभी, भले ही टीम आप पर विश्वास करती हो, आप वास्तव में पहले व्यक्ति हैं जो खुद पर भरोसा नहीं करेंगे।
प्लेयर्स की स्ट्रैंथ और वीकनेस जानना जरूरी
धोनी ने कहा – पहला कदम ड्रेसिंग रूम में प्रत्येक खिलाड़ी की ताकत और कमजोरी को समझना है। कुछ लोगों को दबाव पसंद होता है और कुछ लोगों को दबाव पसंद नहीं होता। एक बार जब आप ऐसा कर लेते हैं, तो आप किसी खिलाड़ी की कमजोरी पर काम करना शुरू कर देंगे, बिना उसे बताए कि यह उसकी कमजोरी है।
यह एक खिलाड़ी को कॉन्फिडेंट रखता है और खिलाड़ी को खुद पर संदेह करने से रोकता है। वे यह देखना पसंद करते हैं कि यह कैसे काम करता है। कप्तान या कोच का काम यह पता लगाना है कि किसके लिए क्या काम कर रहा है।
90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी-20 खेले
धोनी ने भारत के लिए 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी-20 खेले हैं। इनमें उन्होंने 4,876 टेस्ट, 10,773 वनडे और 1,617 टी-20 रन बनाए हैं। धोनी ने IPL में अब तक 190 मैच में 4,432 रन बनाए हैं। उनकी कप्तानी में CSK ने पांच बार IPL का खिताब जीता है। उन्हीं की कप्तानी में टीम ने 2023 में भी IPL जीता।