उत्तराखंडबड़ी खबर

प्रदेश के 100 शहरी निकायों में मतदान जारी, दोपहर 12 बजे तक 25.70 फीसदी वोटिंग

उत्तराखंड के 100 नगर निकायों में मेयर और चेयरपर्सन चुनने के लिए आज मतदान हो रहा है। प्रदेश में 30 लाख से ज्यादा मतदाता 5000 से ज्यादा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला बैलेट बॉक्स में बंद कर रहे हैं। दोपहर 12 बजे तक प्रदेशभर में 25.70 फीसदी मतदान हुआ है।

11 नगर निगमों, 43 नंगर पालिकाओं और 46 नगर पंचायतों में 5000 से ज्यादा प्रत्याशी पार्षद और चेयरपर्सन पद के लिए किस्मत आजमा रहे हैं। प्रदेश में कुल 1,516 मतदान केंद्र और 3,394 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। इनमें 592 संवेदनशील और 412 अतिसंवेदनशील मतदेय स्थल शामिल हैं।

मतदान को लेकर सुबह से ही पोलिंग बूथों पर लंबी लाइनें लगने लगीं। दिन चढ़ने के साथ ही मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। युवाओं से लेकर बुजुर्ग और दिव्यांग भी पूरे जोश के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंचे और  लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़कर भारीदारी निभाई।

दोपहर 12 बजे तक प्रदेशभर में 25.70 फीसदी मतदान हो चुका है। सबसे ज्यादा 31.83 फीसदी मतदान ऊधमसिंह नगर जिले में हुआ है। चमोली जिले 28.85 फीसदी, हरिद्वार में 27.77 फीसदी, पौड़ी में 26.60 फीसदी, बागेश्वर में 26.59 फीसदी, रुद्रप्रयाग में 25.8 फीसदी, अल्मोड़ा में 25.5 फीसदी ,चंपावत में 25.41 फीसदी, पिथौरागढ़ में 25.24 फीसदी, उत्तरकाशी में 24.03 फीसदी, मतदान हुआ है। नैनीताल जिले में 22.55 फीसदी, टिहरी जिले 22.99 फीसदी , जबकि देहरादून जिले में सबसे कम 21.39 फीसदी मतदान हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button