उत्तराखंडबड़ी खबरहोम

Pahalgam Attack: चारधाम यात्रा में पाकिस्तानियों की एंट्री पर रोक, 77 लोगों ने कराया है पंजीकरण

उत्तराखंड चारधाम यात्रा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। तीस अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2025 की शुरुआत हो जाएगी। शासन-प्रशासन और पुलिस के साथ-साथ तमाम विभाग चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटे हुए है। वहीं, पहलगाम में हुए आतंकी हमले का असर चार धाम यात्रा पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है। दरअसल, चार धाम की यात्रा के लिए जिन पाकिस्तानियों ने प्लान बनाया था अब वो नहीं आ सकेंगे। केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की यात्रा करने के लिए पाकिस्तान से 77 लोगों ने पंजीकरण कराया है। इस बार चारधाम यात्रा के लिए यूनाइटेड स्टेट, नेपाल व मलेशिया से सबसे अधिक पंजीकरण किए।

चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण का आंकड़ा 21 लाख पार हो चुका है। इसमें विदेशों से 24729 यात्रियों ने यात्रा पर आने के लिए पंजीकरण कराया है। इसमें पाकिस्तान से पंजीकरण करने वालों की संख्या 77 है। पाकिस्तान से जो 77 रजिस्ट्रेशन हुए हैं, उनमें हर धाम के लिए 19-19 यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है, जबकि एक यात्री ने हेमकुंड साहिब के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। वहीं खास बात ये है कि पाकिस्तान से चार धाम के लिए हुए रजिस्ट्रेशन में 49 पुरुष और 28 महिलाएं शामिल हैं। जाहिर सी बात है कि चार धाम यात्रा के लिए आने वाले पाकिस्तानी नागरिक हिंदू होंगे। पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले से पूरे देश में आक्रोश है। केंद्र सरकार ने पाकिस्तान से आने वाले लोगों को वीजा न देने के साथ भारत में रह रहे पाकिस्तानी लोगों को 48 घंटे के भीतर वापस लौटने का सख्त निर्णय लिया है।

Related Articles

Back to top button