उत्तराखंडबड़ी खबरहोम

गंगोत्री हाईवे पर बड़ा हादसा: तीर्थयात्रियों की बस पलटी, 8 गंभीर रूप से घायल

चारधाम यात्रा के अंतर्गत गंगोत्रीधाम की ओर जा रही तीर्थयात्रियों से भरी बस शुक्रवार को उत्तरकाशी जिले में धरासू गंगोत्री नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा नालूपानी के पास हुआ, जहां बस संख्या UK13PA-0085 अचानक तेज रफ्तार के चलते सड़क पर पलट गई। बस में कुल 41 तीर्थयात्री सवार थे, जिनमें उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के श्रद्धालु शामिल हैं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और अन्य रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं और तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। हादसे में 21 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डुंडा में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

उत्तरकाशी के अपर जिलाधिकारी पी.एल. शाह ने चारधाम यात्रा स्टार्ट कंट्रोल रूम पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली और रेस्क्यू कार्यों की निगरानी की। उन्होंने बताया कि घायलों को समय रहते अस्पताल पहुंचाया गया और सभी की स्थिति स्थिर है।

गनीमत यह रही कि बस सड़क पर ही पलटी, अगर यह खाई में गिरती तो बड़ी जनहानि हो सकती थी। प्रारंभिक जांच में बस के पलटने का कारण तेज गति बताया जा रहा है।

प्रशासन की अपील:
प्रशासन ने सभी तीर्थयात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान वाहन की गति नियंत्रित रखें और सुरक्षा नियमों का पालन करें, जिससे किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।

 

Related Articles

Back to top button