उत्तराखंडबड़ी खबरहोम

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के जरूरतमंदों को वितरित की आर्थिक सहायता राशि

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गुरुवार को अपने कैंप कार्यालय में मसूरी विधानसभा क्षेत्र के जरूरतमंद नागरिकों को आर्थिक सहायता चेक वितरित किए। यह सहायता विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूड़ी के विवेकाधीन कोष से स्वीकृत की गई थी।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री जोशी ने प्रत्येक लाभार्थी को 10-10 हजार रुपये की राशि के चेक प्रदान किए। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके सहयोग की सराहना की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसे प्रयास निरंतर जारी रहेंगे।

जिन लाभार्थियों को सहायता प्रदान की गई:
पूनम, संतोष, अमित कुमार, उमा शर्मा, तुलसी, अजय कुमार, वंदना, जगमोहन, स्वाती, रमेश सिंह, भावना बिष्ट समेत अन्य।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री जोशी ने कहा कि सामाजिक सरोकारों को प्राथमिकता देते हुए राज्य सरकार जरूरतमंदों तक हर संभव मदद पहुंचाने का कार्य कर रही है।

 

Related Articles

Back to top button