उत्तराखंडबड़ी खबरहोम

उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल व दून मेडिकल कॉलेज के सदस्य बने डॉ महेंद्र कुमार पंत

डॉ महेंद्र कुमार पंत बने समन्वयक
उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल व दून मेडिकल कॉलेज के
आज दिनांक २८.०२.२०२५ को दून मेडिकल कॉलेज में विधिवत चुनाव करवाकर डॉ महेंद्र कुमार पंत को उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल एवं दून मेडिकल कॉलेज के बीच समन्वयक चुना गया ।
समन्वयक के लिए ३ उम्मीदवारों ने अपना नामांकन करवाया जिसमें डॉ महेंद्र कुमार पंत विभागाध्यक्ष एनाटॉमी विभाग
डॉ अनंत नारायण सिंह विभागाध्यक्ष फिजियोलॉजी विभाग
डॉ भावना पंत विभागाध्यक्ष
नाक कान गला रोग ।
तीन लोगों की उम्मीदवारी में चुनाव विधिवत चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई । चुनाव अधिकारी के रूप में डॉ राजीव कुशवाहा ने अपना योगदान दिया।
सभी संकाय सदस्यों ने अपना मतदान किया ।
प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉ गीता जैन की देख रख में मतों की गढ़ना हुई जिसमें
डॉ महेंद्र कुमार पंत को ६३ मत
डॉ अनंत को ४६ मत
डॉ भावना पंत की १२ मत प्राप्त हुए।
मत गढ़ना के बाद प्रधानाचार्य प्रोफेसर गीता जैन ने डॉ महेंद्र कुमार पंत को विजय घोषित किया।

Related Articles

Back to top button