उत्तराखंडबड़ी खबरहोम

केदारनाथ जाने वाला हेलीकॉप्टर हवा में लड़खड़ाया, सड़क पर मारी इमरजेंसी लैंडिंग! पायलट बना हीरो, बाल-बाल बचे 5 यात्री

रुद्रप्रयाग से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है! शनिवार दोपहर उस वक्त लोगों की सांसें अटक गईं जब क्रिस्टल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का एक हेलीकॉप्टर केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरते ही अचानक तकनीकी खामी का शिकार हो गया। लेकिन गनीमत रही कि पायलट ने सूझबूझ और बहादुरी दिखाते हुए हेलीकॉप्टर को पास की सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग करा दी। हादसा टल गया, लेकिन कुछ पल के लिए दिल ज़रूर थम गया!

हेलीकॉप्टर ने बड़ासू बेस से पांच श्रद्धालुओं को लेकर जैसे ही उड़ान भरी, पायलट को टेक्निकल दिक्कत का अहसास हुआ। आसमान में खतरे को सूंघते ही पायलट ने बिना देर किए पास की खाली सड़क को चुना और चौंकाते हुए वहीं सुरक्षित लैंडिंग कर दी। सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। हालांकि इस रोमांचक लैंडिंग में एक गाड़ी की किस्मत खराब निकली—हेलीकॉप्टर से टकराकर वह क्षतिग्रस्त हो गई।

पायलट को हल्की चोटें आईं हैं और उन्हें फौरन अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर प्रशासन ने फुर्ती दिखाते हुए तुरंत टीम भेजी और हेलीकॉप्टर को सड़क से हटवा कर यातायात को सामान्य किया।

हेली सेवा के नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि यह हादसा हेली शटल सेवा को प्रभावित नहीं करेगा और यात्राएं सुचारू रूप से जारी रहेंगी।

पायलट की बहादुरी और सूझबूझ ने पांच जिंदगियां बचाईं और एक बड़ा हादसा टल गया। श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली, प्रशासन भी हरकत में रहा… और इस बार किस्मत ने भी साथ निभाया

Related Articles

Back to top button