उत्तराखंडबड़ी खबरहोम

हरिद्वार तहसील में रिश्वतखोरी का भंडाफोड़, महिला पटवारी की मिलीभगत से 4,500 रुपये रिश्वत लेते व्यक्ति को रंगेहाथ पकड़ा गया

 

उत्तराखंड सतर्कता अधिष्ठान ने एक बार फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए हरिद्वार तहसील में तैनात महिला पटवारी मोनू भारती उर्फ मोनिका द्वारा नियुक्त किए गए निजी सहायक अनुज कुमार को 4,500 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान की टोल फ्री हेल्पलाइन 1064 पर शिकायत दर्ज कराई थी कि वर्ष 2023 से खैरवाला शाहपुर क्षेत्र में उसकी पत्नी के नाम खरीदे गए प्लॉट के दाखिल खारिज की प्रक्रिया लंबित है। शिकायत के अनुसार, पटवारी द्वारा लगातार आश्वासन देने के बावजूद कार्य में देरी हो रही थी, और अंततः आज 09 अप्रैल 2025 को निजी सहायक अनुज कुमार ने इस कार्य के लिए 4,500 रुपये की रिश्वत की मांग की।

शिकायत मिलने पर सतर्कता अधिष्ठान, देहरादून सैक्टर की ट्रैप टीम ने नियमानुसार कार्यवाही करते हुए हरिद्वार तहसील परिसर में आरोपी अनुज कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

सतर्कता निदेशक डॉ. वी. मुरूगेसन द्वारा इस सफलता के लिए ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।

भ्रष्टाचार के विरुद्ध सशक्त अभियान:
यदि किसी सरकारी विभाग का अधिकारी या कर्मचारी अपने पद का दुरुपयोग करते हुए रिश्वत की मांग करता है, या उसकी आय संदिग्ध रूप से अधिक है, तो नागरिक सतर्कता अधिष्ठान की टोल फ्री हेल्पलाइन 1064, व्हाट्सएप नंबर 9456592300, या ईमेल: vighq-uk@nic.in के माध्यम से शिकायत दर्ज कर सकते हैं। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

 

Related Articles

Back to top button