उत्तराखंडबड़ी खबरहोम

भारत की आतंकवाद के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई के मद्देनज़र सचिवालय में उच्चस्तरीय बैठक, सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाई गई

 

भारत सरकार द्वारा आतंकवाद के विरुद्ध चलाए जा रहे कठोर अभियान के परिप्रेक्ष्य में आज सचिवालय में एक उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने, वहां तैनात प्रशासनिक इकाइयों को अलर्ट मोड में रखने तथा निरंतर निगरानी बनाए रखने पर बल दिया गया। सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के साथ ही प्रदेश के सभी अस्पतालों को पर्याप्त जीवन रक्षक दवाइयाँ, सर्जिकल उपकरण तथा अन्य चिकित्सा संसाधनों से लैस रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को आवश्यक खाद्य सामग्री, राशन और शुद्ध पेयजल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, किसी भी आपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए राहत और बचाव दलों को तैयार रखा गया है ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके।

सरकार ने सूचना विभाग को भी सक्रिय भूमिका निभाने और जनता को समय पर सही जानकारी देने के निर्देश दिए हैं, जिससे किसी प्रकार की अफवाहों से बचा जा सके।मुख्यमंत्री धामी  ने कहा, “हमारी देवतुल्य जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है। सरकार किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध और तैयार है।”

 

Related Articles

Back to top button