उत्तराखंडबड़ी खबरहोम

केदारनाथ धाम की पवित्रता भंग करने पर दर्ज हुआ अभियोग, वायरल वीडियो बना जांच का विषय

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो ने केदारनाथ धाम की पवित्रता को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वायरल वीडियो में कुछ युवक मंदिर के पीछे डी.जे. की धुन पर नाचते व हो-हल्ला करते हुए नजर आ रहे हैं। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि यह वीडियो मंदिर के कपाट खुलने से पहले का है।

प्रकरण में  गिरीश देवली, प्रभारी अधिकारी बी.के.टी.सी., हाल केदारनाथ धाम द्वारा कोतवाली सोनप्रयाग में तहरीर दी गई, जिसके आधार पर मु.अ.सं. 08/2025, धारा 298 भारतीय दंड संहिता (धार्मिक स्थल को अपवित्र करने) के तहत अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है।

विवेचना पुलिस द्वारा प्रचलित है, और सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो में शामिल असामाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है। दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी।

पुलिस की अपील:
रुद्रप्रयाग पुलिस ने आमजन से अपील की है कि इस तरह की संवेदनशील सामग्री को सोशल मीडिया पर न तो साझा करें और न ही प्रचारित करें, जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे।

 

Related Articles

Back to top button