उत्तराखंडबड़ी खबरहोम

देहरादून: आईएसबीटी क्षेत्र में आरटीओ का सघन चेकिंग अभियान, 106 चालान और 20 वाहन किए गए बंद

आईएसबीटी देहरादून और इसके आसपास के क्षेत्रों में अव्यवस्थित यातायात, अवैध पार्किंग और जाम की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद आरटीओ प्रवर्तन डॉ. अनीता चमोला के निर्देश पर परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने 16 और 17 मई को सघन चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान सुबह और शाम दोनों समय—प्रातः 4:00 बजे से 8:00 बजे तक तथा सायं 6:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक—चालाया गया।

अभियान के दौरान कुल 106 वाहनों के चालान किए गए और 20 वाहनों को सीज़ किया गया। विशेष रूप से आईएसबीटी और उसके आसपास के क्षेत्र में 55 चालान और 13 वाहन सीज़ किए गए जो नियमों के विरुद्ध संचालन कर रहे थे या अवैध रूप से पार्किंग किए हुए थे।

इस कार्रवाई में 6 बसों का चालान किया गया, जबकि 2 बड़ी बसों को नियम विरुद्ध संचालन के कारण बंद किया गया। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की दो बसों का भी चालान हुआ, जो आईएसबीटी क्षेत्र में ट्रैफिक जाम का कारण बन रही थीं।

इस अभियान में एआरटीओ पंकज श्रीवास्तव, परिवहन कर अधिकारी अनुराधा पंत, प्रज्ञा पंत तथा महिपाल पपनोई शामिल रहे। एआरटीओ पंकज श्रीवास्तव ने संबंधित विभाग को आईएसबीटी क्षेत्र में “नो पार्किंग” और “नो स्टॉपिंग” साइनबोर्ड लगाने के निर्देश भी दिए हैं।

आरटीओ डॉ. अनीता चमोला ने स्पष्ट किया है कि यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु इस तरह के अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेंगे।

 

Related Articles

Back to top button