उत्तराखंडबड़ी खबरहोम

हरिद्वार: कूड़े के ढेर में लगी आग से दो कारें जलकर खाक, बड़ा हादसा टला

 

हरिद्वार के भगत सिंह चौक के पास गुरुवार को एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब सड़क किनारे पड़े कूड़े के ढेर में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि पास में खड़ी दो कारें इसकी चपेट में आ गईं और कुछ ही पलों में दोनों वाहन जलकर खाक हो गए।

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक दोनों कारें पूरी तरह जल चुकी थीं।

घटना के वक्त कई अन्य वाहन भी घटनास्थल के पास खड़े थे, जिन्हें समय रहते हटा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कूड़े के ढेर में किसी कारणवश आग लगी, जिसने पास खड़ी गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया।

प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वे कूड़े के ढेर के पास वाहन खड़ा न करें और अग्नि सुरक्षा के नियमों का पालन करें।

 

Related Articles

Back to top button