उत्तराखंडबड़ी खबरहोम

बदरीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा: खाई में गिरने से दो तीर्थयात्रियों की मौत

बदरीनाथ हाईवे पर तैया पुल के पास एक दर्दनाक हादसे में दो तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। शनिवार देर शाम गोविंदघाट पुलिस को सूचना मिली कि पहाड़ी से पत्थर गिरने के चलते एक बाइक खाई में जा गिरी है।

पुलिस, एसडीआरएफ, गुरुद्वारा एंबुलेंस और 108 सेवा ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। खाई में गिरे दोनों युवकों को गंभीर हालत में बाहर निकाला गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छह तीर्थयात्री तीन बाइकों पर बदरीनाथ से लौट रहे थे, तभी अचानक एक बाइक पर पत्थर गिर गया। मृतक हरियाणा के यमुनानगर जिले के जटलाना गांव के निवासी थे। इस घटना से तीर्थयात्रियों में शोक की लहर दौड़ गई है।

 

Related Articles

Back to top button