Uncategorizedउत्तराखंडबड़ी खबरहोम

माणा एवलॉंच हादसे की मैजिस्ट्रेटी जांच के आदेश

माणा के समीप हुए हिम स्खलन की घटना पर जिला मजिस्ट्रेट चमोली ने मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। इस घटना में 8 लोगों की मौत हुई थी। जबकि 46 लोग घायल हुए थे।
बीती 28 फरवरी को बद्रीनाथ धाम से आगे माणा के समीप आए एवलांच में बीआरओ के 54 मजदूर चपेट में आ गए थे। जिस में 8 की मौत हो गई थी। और 46 घायल हो गए थे। बाकी को सकुशल बचा लिया गया था।
इस घटना पर डीएम चमोली ने मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। जोशीमठ के उप जिला
धिकारी को जांच सौंपी है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि इस घटना में 8 लोगो लोगों की मौत हुई है जबकि जबकि 46 लोग घायल हुए हैं । घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए गए है । जोशीमठ के उप जिलाधिकारी को यह जांच सौंपी गई है । जो विभिन्न करणो की जांच करेंगे । उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी ।

 

Related Articles

Back to top button